पुलिस ने एटीएम काटने की घटना का 12 घण्टे में किया खुलासा ,दो आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Dousa News। बांदीकुई थाना क्षेत्र के बडियाल कला गांव में गुरुवार रात एटीएम मशीन काटकर हुई लूट की वारदात का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल दो आरोपियों तौफीक मेव पुत्र हसन मोहम्मद (22) एवं फज्जर मेव पुत्र फकीर (23) निवासी राहड़ी थाना तावडू जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल तीन और अभियुक्तों को चिन्हित किया जा चुका है, जिनकी तलाश की जा रही है।

        गिरफ्तार आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त इको वैन तथा एटीएम की दो ट्रे बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से एटीएम लूट की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी वारदात खुलने की संभावना है। घटना के संबंध में इसी गांव के निवासी श्याम लाल सैनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

     रिपोर्ट में बताया कि उसने गांव के मुख्य रोड पर हिताची कंपनी के एटीएम की फ्रेंचाइजी ले रखी है। रात को वह 8:30 लॉक बंद करके गया था। रात लगभग 1:00 बजे उसे हनुमान सिंह ने कॉल कर घटना की सूचना दी।

एटीएम में गैस कटर से तोड़फोड़ की गई थी। एटीएम के अंदर कुल 150300 रुपये कैश था। जिसमें से 76300 रुपये ट्रांजैक्शन के माध्यम से और शेष 70000 रुपये लूटे गए थे।

       घटना की गंभीरता को देख आईजी रेंज उमेश चंद्र दत्ता द्वारा सीओ उदय सिंह मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ नरेंद्र चंद्र शर्मा व डीएसटी प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर दोनों टीमों द्वारा अलवर, भरतपुर और नूह मेवात क्षेत्र विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर हरियाणा से आरोपी तौफीक मेव व फज्जर मेव को गिरफ्तार किया गया।