
जोधपुर
जोधपुर के डांगियावास इलाके में गुरुवार रात मादक पदार्थ तस्करों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी में खड़ी पुलिस की गाड़ी के तस्करों ने टक्कर मार दी। हालांकि वहां खड़े पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ,लेकिन तस्कर भागने में सफल हो गए।
थानाधिकारी हरिशचंद्र ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसफ के निर्देश पर गुरुवार रात नाकाबंदी की गई। थाने के सामने चेतक वाहन को तैनात रखा गया और बिराई गांव की तरफ नाकाबंदी कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर स्कॉर्पियो को संदिग्ध देख रुकने का इशारा किया गया,लेकिन उसमें सवार चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर भगा ले गया। थाने के सामने खड़ी चेतक वाहन के भगवानदान और तीन अन्य सिपाही तैनात थे।
तब सामने से एक बस निकली। इस पर स्कॉर्पियो में सवार चालक को भागने के लिए मौका नहीं मिलते देख उसने गाड़ी को पीछे की तरफ तेजी से घुमा दिया। इससे पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। स्कॉर्पियो में सवार लोग भाग निकले। थानाधिकारी ने बताया कि स्कॉर्पियो का पीछा भी किया गया लेकिन वह बिलाड़ा-पीपाड़ मार्ग से निकल गई। इसमें तीन लोग सवार थे। उनकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।