पुलिस ने 21 चोरी की मोटरसाइकिल सहित 17 चोरों की किया गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर / राजेंद्र शर्मा जती। राजस्थान में भरतपुर के डीग क्षेत्र में वाहन चैकिंग व वाहन सत्यापन हेतु विशेष अभियान व वांछित मुलजिमानों की अधिक से अधिक धरपकड के लिऐ चलाये जा रहे अभियान के तहत टीम साईबर अपराध यूनिट तथा पहाडी व जुरहरा थाना पुलिस द्वारा की गई ।

एक बडी कार्यवाही में चोरी की 21 मोटर साईकिल सहित 17 वाहन चोरो को गिरफ्तार किया। बताया गया कि पुलिस ने 3000/- रूपये के एक ईनामी बदमाश को भी गिरफ्तार किया। कार्यवाही में 6 मोटरसाईकिल चोरों के विरूद्ध पुलिस थाना पहाडी पर मामला दर्ज कर 3 मोटरसाईकिलों को धारा 102 जा0फौ0 में जप्त किया गया जबकि 11 मोटरसाईकिल चोरों के विरूद्ध पुलिस थाना जुरहरा पर प्रकरण दर्ज कर 1 मोटरसाईकल को धारा102 जा0फौ0 में जप्त किया गया।

बताया गया कि सहायक उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह ने 14 साल से फरार 3000/- रूपये के स्थाई वारंटी रज्जी उर्फ रज्जाक पुत्र नूहरू मेव उम्र 40 साल निवासी झेंझपुरी थाना कैथवाडा को कोसी चौराहा कांमा से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया।

पुलिस की इस कार्यवाही के लिए साईबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर की टीम में सहायक उपनिरीक्षक बल्देव सिंह , हेडकांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह 1195, कांस्टेबल अमरसिंह 1129, यतेन्द्र सिंह 1703, प्रेमचन्द 1705, चुन्नीसिंह 2070, महेन्द्रसिंह 1591 के अलाबा कार्यालय एएसपी डीग के सहायक उपनिरीक्षक सुल्तान सिंह, हेडकांस्टेबल राजेन्द्र सिंह 1489, रामकरण 2076, प्रभूसिंह 1921, नीरज 2109, यदुराज 2424 तथा चालक कांस्टेबल घनश्याम 349 शामिल थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.