पुलिस ने 30 किलो अवैध गांजा सहित 2 युवकों को किया गिरफ्तार

30 किलो अवैध गांजा ऑटो रिक्शा में चाकसू से जयपुर लाते हुए 2 युवको को गिरफ्तार किया

Police arrest 2 youths including 30 kg illegal ganja

सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम एवं शिवदासपुरा पुलिस

जयपुर

सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम व शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात्रि को संयुक्त कार्रवाई कर 30 किलो अवैध गांजा ऑटो रिक्शा में चाकसू से जयपुर लाते हुए 2 युवको को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस,अपराध राजस्थान बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चला रखा है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थो की तस्करी व अपराधियों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी,सीबी आदर्श चौधरी के सुपरविजन तथा राम सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में हेड कॉस्टेबल दुष्यंत सिंह व कांस्टेबल शाहिद अली, राम निवास, हेमंत शर्मा, मुकेश कुमार, मदन, शंकर दयाल व कांस्टेबल ड्राइवर दिनेश की एक टीम का गठन किया गया है।

टीम में शामिल कांस्टेबल मदन लाल शर्मा 799 की सूचना पर शुक्रवार रात्रि को सीआईडी अपराध शाखा की स्पेशल टीम एवं थाना शिवदासपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर थाना क्षेत्र से 2 युवकों को अवैध गांजा सहित गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि टीम ने शुक्रवार देर रात्रि संयुक्त कार्रवाई कर हटवाड़ा,हसनपुरा,जयपुर निवासी यूसुफ पुत्र अब्बू हकीम (30) तथा टीला नंबर-1,जवाहर नगर निवासी दिलशाद पुत्र मोहम्मद रमजान (32) को डीटेन किया। उनके कब्जे से अवैध गांजा मिलने पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर 30 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध थाना शिवदासपुरा में प्रकरण दर्ज कर गहन पुछताछ की जा रही है।