पुलिस और गौ तस्करों में जबरदस्त मुठभेड़,

      big breaking

भरतपुर ( राजेन्द्र जती ) नाकाबंदी के दौरान गौ तस्करों ने की अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस द्वारा भी जबाबी फायरिंग की सूचना,  फायरिंग में दो पुलिस कर्मी हुए घायल, गंभीर रूप से घायल ASI रामरतन सिंह सहित एक पुलिस कर्मी को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय के लिए किया रैफर, कामां सर्किल के चारों थानों के अलावा भारी पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद,

मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश काला मेव सहित दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, गौरतलब है कि काला मेव है कनवाडी में हुए दोहरे हत्याकांड का है मुख्य आरोपी, गौवंश व तस्करी में शामिल गाड़ी को लाया जा रहा है कामां थाने, कामां थानाधिकारी नेकीराम के नेतृत्व में देर रात से जारी है अभी भी कार्यवाही, घटना है कामां डीग मार्ग की ।