अवैध बजरी पर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई, 10 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News / dainik reporters : (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोतवाली थानांतर्गत मोदी की चौकी (Modi ki chouki) से अवैध बजरी (illegal gravel)ले जाते 10 ट्रेक्टर ट्राली(10 tractor trolley seized) सहित 1 मोटर साईकिल (Bike)जब्त की है।

ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्ध (Tonk S.P Adarsh Sidhu)के निर्देशानुसार अवैध बजरी व परिवहन पर रोक के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा(Tonk Additional S.P Vipin Sharma) के निर्देशन में तथा सौरभ तिवारी वृत्ताधिकारी( Tonk Depty Sourabh Tiwari) टोंक व थानाधिकारी कोतवाली टोंक विजय शंकर (Tonk Kotwali SHO Vijay Shankar )के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है।

टोंक कोतवाली थानाधिकारी विजय शंकर ने बताया कि पुलिस की गठित टीम व रेवन्यू व खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई में मोदी की चौकी से 10 ट्रेक्टर ट्रॉली बजरी परिवहन करते हुए पकड़ा।

साथ ही एक मोटरसाइकिल भी रेकी करते हुए की जब्त की है ।इनके विरुद्ध माइनिंग एक्ट मोटर व्हीकल एक्ट तथा पुलिस एक्ट में कारवाही की गई हैं। गौरतलब होगा कि जिला प्रशासन इन दिनों बजरी खनन को लेकर काफी सख्त है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.