पीएम साहब…आरसीइपी संधि पर मत करों हस्ताक्षर

Manish Bagdi
2 Min Read

देवली एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Deoli News: आरसीईपी(क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RCIP) संधि के विरोध में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच देवली (Swadeshi Jagran Manch Deoli) ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) के नाम एसडीओ अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंच ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)से संधि पर हस्ताक्षर(Sign the treaty) नहीं करने की गुहार लगाई।

Contents
देवली एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापनDeoli News: आरसीईपी(क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RCIP) संधि के विरोध में सोमवार को स्वदेशी जागरण मंच देवली (Swadeshi Jagran Manch Deoli) ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) के नाम एसडीओ अशोक कुमार त्यागी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मंच ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)से संधि पर हस्ताक्षर(Sign the treaty) नहीं करने की गुहार लगाई।इसमें बताया कि भारत सरकार अन्य 15 देशों के साथ क्षेत्रीय व्यापार आर्थिक साझेदारी के नाम से एक मुक्त व्यापार समझौता करने जा रही है। इसमें 80 से 85 प्रतिशत वस्तुओं पर आयात शुल्क शून्य करने का प्रावधान रखा गया है। यदि यह समझौता होता है तो इससे भारत के उद्योगों कृषि एवं डेयरी पर प्रतिकूल दूरगामी प्रभाव होंगे।इसके कारण न केवल इन क्षेत्रों में बिना शुल्क आयात के कारण उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, बल्कि नवीन क्षमताओं की संभावनाएं समाप्त हो जाएगी। वहीं भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा मेक इन इंडिया कार्यक्रम के प्रयास भी विफल हो जाएंगे।ञापन देने में स्वदेशी जागरण मंच के सुरेन्द्र नामा, जिला संयोजक अशोक दुबे, तहसील संयोजक सुरेन्द्र डिडवानिया, जितेन्द्र सिंह, कृष्णगोपाल शर्मा, योगेश, इन्द्रप्रकाश पाण्डेता, ललित पांचाल, निर्मल खत्री, रणजीत बैरवा, रजत साहू, कुलदीप सैन, दीपांशु साहू, निर्मल शर्मा, कुणाल गोठवाल, राधेश्याम मेघवंशी, कमल वर्मा, प्रहलाद साहू, रामेश्वर साहू, ओमप्रकाश सहित मंच कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसमें बताया कि भारत सरकार अन्य 15 देशों के साथ क्षेत्रीय व्यापार आर्थिक साझेदारी के नाम से एक मुक्त व्यापार समझौता करने जा रही है। इसमें 80 से 85 प्रतिशत वस्तुओं पर आयात शुल्क शून्य करने का प्रावधान रखा गया है। यदि यह समझौता होता है तो इससे भारत के उद्योगों कृषि एवं डेयरी पर प्रतिकूल दूरगामी प्रभाव होंगे।

इसके कारण न केवल इन क्षेत्रों में बिना शुल्क आयात के कारण उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, बल्कि नवीन क्षमताओं की संभावनाएं समाप्त हो जाएगी। वहीं भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा मेक इन इंडिया कार्यक्रम के प्रयास भी विफल हो जाएंगे।

ञापन देने में स्वदेशी जागरण मंच के सुरेन्द्र नामा, जिला संयोजक अशोक दुबे, तहसील संयोजक सुरेन्द्र डिडवानिया, जितेन्द्र सिंह, कृष्णगोपाल शर्मा, योगेश, इन्द्रप्रकाश पाण्डेता, ललित पांचाल, निर्मल खत्री, रणजीत बैरवा, रजत साहू, कुलदीप सैन, दीपांशु साहू, निर्मल शर्मा, कुणाल गोठवाल, राधेश्याम मेघवंशी, कमल वर्मा, प्रहलाद साहू, रामेश्वर साहू, ओमप्रकाश सहित मंच कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।