कश्मीर में धारा 370 हटने पर पीएम मोदी कर सकते हैं राष्ट्र को सम्बोधित

संसद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के संकल्प को मंजूरी दी थी

Narendra_Modi_pm
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर देश को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने 27 मार्च को देश के नाम संबोधन दिया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट मिसाइल का परीक्षण करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराया था।
उल्लेखनीय है कि संसद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के संकल्प को मंजूरी दी थी। साथ ही राज्य को दो हिस्सों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांटने वाले बिल को भी मंजूरी दे दी थी।