कोटा रोड़ पर जानलेवा बन गए गड्डे, विभाग नहीं दे रहा है ध्यान प्रतिदिन लोग गिरकर हो रहे है चोटिल

Manish Bagdi
2 Min Read

देवली

शहर के कोटा रोड पर वर्षा के पानी से हुए दो गहरे गड्डे लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे है। यह गड्डे इतने खतरनाक हो चुके है, इनमें प्रतिदिन दर्जनों बाइक चालक (Bike driver) गिरकर गंभीर रुप से घायल हो रहे है। वहीं चौपहियां वाहन गड्डों के कारण क्षतिग्रस्त हो रहे है। उधर सार्वजनिक निर्माण विभाग व एनएचआई विभाग (NHI Department) को इस जन समस्या से कोई सरोकार नहीं है। दोनों विभाग इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।

    आपकों बता दे कि गत दो वर्ष पहले वर्षो से क्षतिग्रस्त पड़े कोटा रोड़ (Kota Road) को बनाया गया। इसके तहत करीब सौ मीटर लम्बी सीसी सड़क व तीन से चार किमी. सड़क डामरीकृत बनाई गई। इन दौरान सीसी रोड़ व डामर रोड़ के मिलाव बिन्दू पर गत दिनों हुई बारिश से गहरे गड्डे हो गए।

इनमें एक गड्डा पेयजल टंकी के समीप व दूसरा गड्डा एक निजी होटल से कुछ दूरी पर है।। ये गड्डे दो से तीन फीट गहरे और काफी चौड़े हो गए। समस्या इतनी गंभीर है कि इन गड्डों में गिरकर दुपाहिया चालक बुरी तरह चोटिल हो रहे है। जबकि चौपाहिया वाहन फंसकर खराब हो रहे है।

इसके अलावा बारिश  का पानी भरने से गड्डे दिनों दिन गहरे हो रहे है। जिनसे निकलना लोगों के लिए दुश्वार हो गया है। शुक्रवार को भी बाइक सवार दो जने गड्डे में गिरकर बुरी तरह चोटिल हो गए।

उधर सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के सहायक अभियंता अनिल कुमार वर्मा का कहना है कि सड़क एनएचआई के अधीन थी, इसे पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। समस्या का अवलोकन किया गया है, जल्द ही राहत के प्रयास किए जाएंगे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *