
जयपुर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के राष्टï्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी के कहने के बाद भी प्रदेश से सीएम और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। देवनानी ने भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब गहलोत और पायलट अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की ही नहीं सुनते तो फिर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह प्रदेश की जनता की बात आखिर कैसे सुनेंगे।
इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में दो धड़ों में बंटी हुई है और अब वो एक दूसरे की कुर्सी के पीछे पड़े हैं। जिससे प्रदेश का विकास ठप पड़ा है। शर्मा के अनुसार लोकसभा चुनाव में जनता ने ही कांग्रेस को नकार दिया तो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।