पहले ही दिन यह हाल भीलवाड़ा मे फिर फूट सकता कोरोना बम

Bhilwara news ।  शहर मे कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लाॅकडाउन और कर्फ्यू के 43 दिन बाद कल शाम को जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने शहर मे आज से शहर को दो जोन मे बांटते हुए सवेरे 10 बजे से 5 बजे तक की शर्तो और नियमो के साथ छूट दी थी।

लेकिन आज सवेरा होते ही पहले ही दिन शहर की कृषि उपज मंडी मे लगने वाली सब्जी मंडी मे सोशल डिस्टेसिंग का तो खौलकर उल्लंघन हुआ ही साथ ही सवेरे 7 बजे ही मंडी की स्थिति यह थी की मानो मंडी मे शहर उमड पडा हो और कोई मेला लगा हो ।

मंडी मे न तो पुलिस अधिकारी न मंडी प्रशासन और न ही मंडी के प्रशासक वहां थे ऐसे मे अंदाज लगाया जा सकता है की शहर मे केवल मंडी का यह हाल पहले ही दिन सवेरे-सवेरे हुआ है तो शहर मे क्या होगा ? इस हाल से यह कहने मे कोई अतिशयोक्ति नहीं तो साथ ही इस संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता ही 43 दिन की शहरवासियो और प्रशासन की तपस्या भंग हो कोरोना बम फिर न फूट जाए?