भीलवाड़ा में धार्मिक आयोजन के लिए अनुमति 72 घंटे पहले लेनी होगी – कलेक्टर मोदी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने काहे की भीलवाड़ा शहर से जिले भर में आयोजित होने वाले सभी धार्मिक आयोजन और कार्यक्रमों के लिए आयोजकों को आयोजन से 72 घंटे पूर्व आयोजन की अनुमति लेनी होगी।

जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने यह बात कही ।
कलेक्टर मोदी ने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन के लिए आयोजकों को आयोजन से 72 घंटे पहले जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से अनुमति लेनी होगी ताकि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सारी व्यवस्थाओं को माकूल कर सके इसके साथ ही आयोजकों द्वारा अनुमति के समय शोभायात्रा जुलूस आदि के लिए जो मार्ग सुधारित करते हुए अनुमति मांगी जाती है उसी मार्ग पर जुलूस शोभायात्रा निकाली जाए उन्होंने आयोजकों से भी अपील की।

कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने काहे की पोटली से भीलवाड़ा आ रही शोभायात्रा के लिए आयोजकों द्वारा 50 जनों की है अनुमति सांगानेरी गेट से सई चौक कसारा बाजार बड़ा मंदिर गुलमंडी होते हुए मार के अनुमति मांगी गई थी लेकिन संख्या बल ज्यादा होने से किसी भी अनहोनी की आशंका को लेकर सारे संख्या बल को जाने की अनुमति नहीं दी गई थी और इसी को लेकर धक्का-मुक्की के बाद पुलिस को व्यवस्था सुधारने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा था और इस मामले में जो 33 जनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनके अलावा भी वीडियोग्राफी कराई गई है जिसमें और भी नाम शामिल होते हैं तो उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए जाएंगे और पूरे मामले की सही से छानबीन और जांच की जाएगी

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम