सभी धर्मों के लोग भाई चारे और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाएं-के.के.शर्मा

liyaquat Ali
3 Min Read
जिला कलेक्टर के.के.शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

Tonk News : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सप्ताह(Rashtrapita Mahatma Gandhi Week) के तहत बुधवार को 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (District Collector KK Sharma)की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति(District Level Peace Committe) की बैठक आयोजित हुई।

जिला कलेक्टर के.के.शर्मा(District Collector KK Sharma) ने कहा कि सभी धर्मों के लोग भाई चारे और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाएं। टोंक की गंगा जमुना संस्कृति कायम रहे,इसके लिए सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ सामन्जय बनाकर रहना होगा। सबको साथ लेकर चलने की भावना से इस तरह का वातावरण बनाया जा सकता है। शांति समिति की बैठक में मौजूद शांति समिति के सदस्यों ने उपयोगी सुझाव दिए।

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष तोषनीवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा आतिशबाजी विक्रय के अनुज्ञा पत्र देने की कार्रवाई नियत समय पर हो। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष दिनेश चौरासिया ने दिवाली पर घरो में साफ-सफाई के दौरान अतिरिक्त कचरे के उठाव की समुचित व्यवस्था नगर परिषद द्वारा किए जाने की बात कही। अब्दुल कवी खान ने आवारा पशुओं को नियन्त्रित करने एवं टोंक शहर के बाजार से अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया। ओम प्रकाष गुप्ता ने भी आवारा पशुओं पर नगर परिषद द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने एवं टोंक शहर में पार्किंग व्यवस्था चिन्हित करने की बात कही। जहूर अहमद ने जिले में आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का सुझाव दिया।

मोहम्मद लईक खान ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)पर बैठे रहने वाले पशुओं को हटाने की जिम्मेदारी टोल (TOLL TAX )वसूलने वाली कम्पनी पर तय करने पर जोर दिया।  इसी तरह अनुराग गौतम ने शहर की सकड़ी गलियों में आग से होने वाले हादसो को रोकने के लिए अग्निषमन के पास छोटी गाडियों की जरूरत होने के बारे में बताया। राजेन्द्र पराना ने आगामी त्यौहारों को देखते हुए घण्टाघर से बडा कुंआं तक स्ट्रीट लाइट नही होने की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने मुर्दा मवेषी उठाने का ठेका नगर परिषद द्वारा नही किए जाने की बात कही।

     बैठक में एडीएम आनन्दीलाल वैष्णव, सीईओ नवनीत कुमार,उपखण्ड अधिकारी सी.एल.शर्मा,शांति समिति के सदस्य खलील दादा, सुनील बंसल, पूर्व पार्षद जहुर भाई, हंसराज गाता, रामनारायण मुमाना, खेमराज गुर्जर, जाकिर कुरैशी, मोइनद्दीन, पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकर लाल ठाडा,नन्द किशोर साहू, जगदीश कसेरा, विकास विजयवर्गीय माधवदास बालानी, सद्दाम हुसैन मंसूरी, कमर गालिब खान, सत्यनारायण शर्मा,शब्बीर अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *