पीपलू एसडीएम की गाड़ी काे टक्कर मार ट्रेक्टर चालक फरार, बाल-बाल बचे एसडीएम

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk / Piplu News (ओपी शर्मा) – उपखंड  के बरोनी थाना क्षेत्र मे बजरी माफिया के हाैसले इतने बुलंद हाे गए हैं कि वे प्रशासनिक अधिकारियाें पर भी हमले करने लगे हैं। बरोनी थाना क्षेत्र के ग्राम ककराज कला क्षेत्र से अवैध रूप से चल रहे पेडो से बजरी भर हाडीखुर्द बस स्टैंड पर  पीपलू एसडीएम लक्ष्मी नारायण बुनकर   की गाड़ी काे टक्कर मारकर ट्रेक्टर चालक फरार हो गया । गनीमत रही कि ट्रेक्टर की चपेट में गाड़ी का कुछ पिछला हिस्सा ही अाया, जिससे बुनकर गंभीर चाेटिल हाेने से बच गए। ज्ञातव्य रहे की सुफ्रीम कोट ने बनास नदी क्षेत्र में बजरी पर पूर्ण तया रोक लगा रखीं है इसके बावजूद थाना क्षेत्र के ककराज कला, जेबाडीया, सोहैला, जामडोली, बहड ,मन्डावर, चिरोज ,आदि मे बजरी खनन बेलगाम चल रहा है व एसआईटी टीम भी हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है।

उपखंड अधिकारी आईएएस लक्ष्मी नारायण बुनकर  के मुताबिक पंचायती राज चुनावों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे उपखंड अधिकारी ने डारडातुर्की मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के बाद हार्डीकला जा रहे थे तभी   ककराज कला से हाडीखुर्द बस स्टैंड पर अवैध बजरी भरकर जा रहे ट्रेक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी । इस पर एसडीएम, ड्राइवर और गनमैन  बाल बाल बचें ।
इनका कहना है- मै व डाईवर ,गनमैन सहित सोहेला की ओर जा रहे थे तभी ककराज कला की ओर से  अवैध बजरी भरकर आ रहे ट्रेक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी जिसकी रिपोर्ट बरोनी थाने मे दर्ज करवाई है व ट्रेक्टर को जप्त करवाया गया । (पीपलू एसडीएम, लक्ष्मी नारायण बुनकर)
Attachments area
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.