पीएम किसान सम्मान निधि में नगरी किसानों को नहीं मिल पा रहा लाभ

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara / Jahazpur News  (आज़ाद नेब) – साल 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार योजना चला रही है। इस कड़ी में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi)24 फरवरी 2019 को शुरू की थी। इस योजना के तहत देश के 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले किसान को साल में 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। ये 6000 रुपये 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में 4 माह के अंतराल में खाते में जमा किए जाते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट के तहत पात्र जहाजपुर नगर के किसानों ने भी पीएम केवाईसी अपडेट कर चुके हैं। पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट भी जारी हो चुकी है बावजूद इसके नगरीय किसानों के खातों में 9 माह बाद भी एक भी किश्त जमा नहीं हो पाई है। क्षेत्र में आज भी सैकड़ों किसान योजना से वंचित हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के खातों में दो से तीन किस्त तक आ चुकी हैं।

इनका क्या कहना
ग्रामीण क्षेत्र में कई किसानों ने पीएम किसान निधि में झूठा डाटा देकर पीएम किसान सम्मान निधि से पैसा उठाया है उनकी रिकवरी होनी है शहरी क्षेत्र के किसानों की किस्त नहीं आने की जानकारी ली जा रही है।
मुकंन सिंह शेखावत
तहसीलदार जहाजपूर
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.