
TONK NEWS । सदर थाना क्षेत्र में छावनी में बीती रात को बाइक की टक्कर से एक राहगीर की मौत हो गई । इसकी सूचना मिलने के बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सआदत लाया गया ।
जहां उसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवा दिया। शनिवार को सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
सदर थाने के सहायक उप निरीक्षक बाबू लाल खटाना ने बताया कि रमेश चंद (50) पुत्र भैरु लाल महावर कल देर शाम करीब साढ़े सात बजे खाना खाने के बाद घर से छावनी की ओर टहलने गया था। इस दौरान पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार मौके से बाइक के साथ फरार हो गया।
इस सडक़ हादसे में रमेश चंद महावर गंभीर घायल हो गया। इसका पता लगने के बाद पुलिस, परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सआदत अस्पताल पहुंचाया । जहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया । मृतक के सिर में गंभीर चोट थी।
बाद में पुलिस ने शव की मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को सुबह पुलिस ने पंचनामा तैयार कर उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस इस मृतक के बड़े बेटे विजय की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक के चार बेटे है। वह मजदूरी करता था। उसकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। उसके बेटे भी प्राइवेट जॉब करते है।