पायलट ने फिर साधा निशाना, कहा जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी

Firoz Usmani
3 Min Read

Jaipur News – सचिन पायलट ने दोहराया है कि बच्चों की मौत मामले में जिम्मेदारी तय करनी पड़ेगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।  पायलट मंगलवार को यहां सिविल लाइन्स स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है,इसे संवेदनशीलता के साथ देखना चाहिए।

अन्य शहरों से भी इस तरह मौत की दु:खद खबर आ रही है। सिस्टम को सुधारने पर फोकस करना चाहिए। बच्चों की मौत की पीड़ा उस घर को ही पता है जिस घर में नवजात की मौत होती है। पायलट ने कहा कि हमें दु:ख बांटना है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत से मैं बहुत आहत, दु:खी और चिंतित हूं। इसके लिए टीम बनी है जांच हो रही है कुछ रिपोर्ट आई है।

इस त्रासदी के बाद  हमारा रिस्पांस मार्मिक और संवेदनशील होना चाहिए। जनता को लगना चाहिए कि सत्ता में जो लोग बैठे हैं इस घटनाक्रम के बाद सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। अगर किसी की गलती है तो उस पर हमें निश्चित रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। अपने पिछले बयान के लिए कहा कि बच्चों की जो इतनी मौत हो रही है उस पर धरातल पर कार्रवाई हो ये मुद्दा मैंने उठाया था।

पीडब्ल्यूडी विभाग पर चिकित्सा मंत्री के लगाए आरोप पर कहा कि मैंने पार्टी का अध्यक्ष होने के नाते हमेशा यह कहा है हम लोग चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में, हमें हर दम आम जनता के साथ संपर्क बनाए रखना है। हम विपक्ष में हो या सत्ता में हो हमारी कथनी और करनी में फर्क नहीं आना चाहिए।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की टिप्पणी के सवाल पर पायलट ने कहा है कि उन्हें अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। अपने घर में जो कलह हो रही है उसे ठीक करें तो बेहतर होगा। भाजपा लगातार 6-8 खंडों में बंट चुकी है और अब कारगर विपक्ष निभाने की भूमिका में नहीं है। भाजपा अभी अंतर्कलह में फंसी हुई है।

जिम्मेदारी तय होने के बयान के बाद कांग्रेस सरकार के अन्य मंत्रियों के भी बयान सामने आने लगे है। पीसीसी में जनसुनवाई करने आए उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि कोटा में हुई बच्चों की मौत की जिम्मेदार पूरी सरकार है। उन्होंने कहा कि कोई एक व्यक्ति या एक विभाग नहीं है बल्कि इसमें पूरी सरकार की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी और आगे ऐसी घटना ना हो। इस घटना को लेकर समुचित व्यवस्था भी सरकार करेगी।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।