घायल मिले रोगी की जयपुर अस्पताल में मौत

Manish Bagdi
1 Min Read

 

 

मंगलवार शाम कुंचलवाड़ा रोड पर घायल अवस्था में मिला था रोगी

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को किया सुर्पुद

देवली

राजकीय अस्पताल से 15 जुलाई की रात गायब हुए घायल रोगी की बुधवार को जयपुर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
हनुमाननगर थाना प्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि मृतक जयराम गुर्जर निवासी मालेड़ा थाना देवली है। जयराम लीवर की बीमारी से ग्रसित था, जिसे उपचार के लिए परिजनों ने गत 14 जुलाई को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन गत 15 जुलाई की देर रात जयराम अपने साथ आई मां को बिना बताए चला गया। जिसका मंगलवार सुबह हनुमाननगर पुलिस को पता लगा।

 

इस दौरान जयराम कुंचलवाड़ा रोड पर घायल अवस्था में मिला। जहां मौके पर काफी रक्त बिखरा हुआ था। सूचना पर हनुमाननगर पुलिस ने पहुंचकर उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। वहां जयराम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी नायक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुर्पुद कर दिया।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *