अभिभावकों एवं बालिकाओं ने शिक्षा प्रोत्साहन की शपथ ली

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक,। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर, शिक्षा विभाग, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा एक्शन एड यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, यस टू स्कूल अभियान व वानी प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों व आंगनवाडी केन्द्रों पर जागरूकता बैठकों व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक, मेरिंगटन सोनी ने बताया कि इस अवसर पर जिला एवं उपखंड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के आयोजन पर विद्यार्थियों, किशोरियों, विद्यालय स्टाफ तथा महिला कार्मिकों को लिंग आधारित भेदभाव, बाल विवाह रोकथाम तथा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन की शपथ दिलाई गयी।

कार्यक्रम प्रभारी एक्शन एड के कोर्डिनेटर जहीर आलम ने बताया कि जिले में जिला प्रशासन एवं एक्शन एड के संयुक्त तत्वाधान में यस टू स्कूल अभियान का विगत दो वर्षों से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस अभियान के तहत विद्यालय नहीं जाने वाले बालक-बालिकाओं का शिक्षा सेतु योजना के तहत स्टेट ओपन की 10वीं व 12वीं कक्षाओं में नामांकन करवाया जाता है तथा इस वर्ष 600 से अधिक किशोरियों का नामांकन किया हैं।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह फिलेटली दिवस मनाया

टोंक। भारतीय डाक विभाग प्रति वर्ष 09 से 15 अक्टूबर तक डाक सप्ताह का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत टोंक मण्डल में 10 अक्टूबर को फिलेटेली दिवस मनाया गया।

डाकघर के अधीक्षक हनुमान लाल बैरवा ने बताया की मंगलवार को विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों का टोंक डाकघर में विजिट करवाकर डाकघर की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ फिलेटली के विभिन्न उत्पाद जैसे माय स्टाम्प, डाक टिकट, विशेष आवरण, फिलेटली डिपाजिट खाता आदि के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसका शीर्षक विजन फॉर इंडिया 2047 था।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.