
भीलवाड़ा/ दिव्यांग एंड सोशल जस्टिस फॉर ऑल फाउंडेशन (दिव्यम्) द्वारा राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह झाला ने यह नियुक्तियां की, जिसमें पंकज आडवाणी को भीलवाड़ा एवं सुनील पूनियां मौलासर (नागौर) को जिले के जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इस मौके पर पंकज आडवाणी ने कहा कि दिव्यागों को सरकारी लाभ प्राप्त होगा और हम दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें उनके अधिकार दिलाने में समर्थ होंगे।
बता दे कि यह संगठन दिव्यागों को उनके मूलभूत अधिकारों की रक्षा और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए बना है। साथ ही संस्था पुलिस एवं सेना में ड्यूटी के दौरान हाथ पैर गंवा चुके जवानों और समाज के शोषित पीड़ित एवं वंचित वर्ग के लिए भी सहानुभूति पूर्वक प्रतिबद्ध है।