राजस्थान के कॉलजों में मची खलबली, सिलेबस अधूरा, जानें क्या वजह है

Jaipur News। राजस्थान के महाविद्यालयों में विद्या संबल योजना में कार्यरत सहायक आचार्यों को एक साथ कार्यमुक्त करने के आदेश जारी होने से पूरे राज्य में खलबली मच गई।

सहायक आचार्यों को कार्यमुक्त करने के आदेश से कई कॉलेज खाली हो गए, जबकि कॉलेज में अभी तक विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा भी नहीं हुआ है। इससे लाखों स्टूडेंट की पढ़ाई पर असर पड़ेगा।

विद्या संबल योजना में लगे सहायक आचार्यों ने बताया कि उन्हें वाट्सऐप पर 14 मार्च से कक्षाएं नहीं लेने का संदेश मिला। जहाजपुर महाविद्यालय में 04 सहायक आचार्य योजना में लगे हैं।

आगामी अप्रेल से परीक्षाएं हैं शिक्षकों के कार्यमुक्त करने से सबसे जादा नुकसान विद्यार्थियों को होगा। आयुक्तालय से आदेश मिले है कि समस्त कॉलेजों में विद्या संबल में कार्यरत सहायक आचार्य को कार्यमुक्त किया जाए। आदेश की पालना में सभी प्राचार्यों को आदेशित कर दिया। उच्च स्तर पर बजट का अभाव बताया गया।

सूत्रों ने बताया कि राज्य के बजट में विद्या संबल योजना के लिए कोई बजट नहीं दिया गया। इससे मार्च की सैलरी का फंड भी नही है। इस कारण सभी को कार्यमुक्त कर दिया।

राज्य के समस्त महाविद्यालय के समस्त प्राचार्यो ने विद्या संबल में कार्यरत सभी सहायक आचार्यों को सोमवार को एक साथ कार्यमुक्त करने के लिखित व मौखिक आदेश जारी कर दिए।

इस आदेश राज्य के लगभग 2500 सहायक आचार्य अब बेरोजगार हो गए। मुख्यमंत्री ने 2021 में विद्या संबल योजना लागू की थी।