पानीपत मूवी को लेकर भीलवाड़ा में प्रदर्शन

liyaquat Ali
2 Min Read

Bhilwara News ( मूलचन्द पेसवानी ) – राजस्थान युवा जाट महासभा (Rajasthan yuva Jaat Mahasabha) की ओर से मंगलवार को भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में पानीपत मूवी (Panipat movie) को बैन करने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में मूवी को प्रतिबंधित कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। बाद में कार्यकर्ताओं ने आईनॉक्स के बाहर पोस्टर फाड़कर पुतला दहन किया और महाराजा सूरजमल अमर रहे के नारे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आइनोक्स संचालक से लिखित में फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का आश्वासन लिया।

IMG 20191210 WA0027

ज्ञापन में कहा गया है कि पानीपत मूवी में महाराजा सूरजमल को लालची शासक के रूप में दर्शाया गया जबकि यह बिल्कुल गलत है। महाराज सूरजमल ने तो मराठों को युद्ध में हारने के बाद उनको अन्न, कपड़े ,धन दिया और उनकी सहायता की और इसमें उनके चरित्र को गलत तरीके से दर्शाया जगया है। इससे पूरे जाट समाज में भारी आक्रोश है और सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका और उचित कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर भीलवाड़ा डेयरी के पूर्व चेयरमेन रतनलाल चोधरी, पार्षद शंकर लाल जाट, जाट युवा महासभा के जिला अध्यक्ष रामपाल चैधरी और जाट महासभा की सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.