पंचायत चुनावों को लेकर नामांकन दाखिल

liyaquat Ali
4 Min Read

Tonk / Piplu News (ओपी शर्मा) पीपलू पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के चुनावों को लेकर बुधवार को नामांकन दाखिल किए गए। सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों में तैनात किए गए रिटर्निंग अधिकारी व मतदान अधिकारियों ने सरपंच व वार्ड पंच उम्मीदवारों से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। सुबह 10.30 बजे से नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार समर्थकों के साथ रैली के रुप में नारेबाजी करते हुए नामांकन स्थल तक पहुंचे।

वहीं अब 9 जनवरी गुरुवार को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। इसके तत्काल बाद शेष योग्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन व चुनाव लडऩे योग्य अभ्यार्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नामांकन दाखिल होने के बाद कई उम्मीदवारों की नाम वापसी के लिए जोर आजमाइश शुरु हो गई हैं जो कि कल दोपहर 3 बजे से पहले तक जारी रहेगी। पीपलू पंचायत समिति के 25 सरपंचों व 259 वार्ड पंचों के लिए नामांकन दाखिल हुए हैं। इनमें कई जगहों पर एक दर्जन से अधिक नामांकन दाखिल हुए हैं। ऐसे में अगर नाम वापसी नहीं होती हैं तो वहां मुकाबला काफी रोचक होगा।

वार्ड पंच का रोचक मुकाबला

पीपलू पंचायत समिति की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत पीपलू के वर्तमान सरपंच प्रतापसिंह राजावात ने इस बार वार्ड पंच के रुप में नामांकन दाखिल किया हैं। वहीं उनकी पुत्रवधु चित्रासिंह ने सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किया हैं। इधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मांगीलाल अजमेरा की पुत्रवधु कविता सैनी ने सरपंच के लिए नामांकन दाखिल किया हैं। साथ ही सरपंच प्रत्याशी कविता के पति ने वार्ड पंच के लिए नामांकन दाखिल किया हैं। ऐसे में एक सरपंच उम्मीदवार के ससुर व एक के पति का वार्ड पंच के रूप में रोचक मुकाबल होगा। साथ सरपंच प्रतापसिंह राजावत की प्रतिष्ठा भी दांव पर रहेगी।

कुरेड़ा में सरपंच उम्मीदवार के लिए 11 नामांकन दाखिल

पीपलू उपखंड क्षेत्र के कुरेड़ा में सरपंच पद के लिए 11 नामांकन भर चुके हैं। इनमें पांच प्रत्याशियों में प्रमुख रुप से मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही हैं। सरपंच पद उम्मीदवार के लिए कुरेड़ा के शंकरलाल वर्मा, राधा किशन बैरवा, राजेश खंगार, कुरेड़ी से मुकेश बैरवा, राजेश खटीक आदि ने नामांकन दाखिल किए हैं। वहीं वार्ड नं एक से आशा मीना तथा वार्ड नं 3 से रेखा मीना ने भी नामांकन दाखिल किया हैं। नामांकन दाखिल करने के लिए साथ प्रत्याशी अब संपर्क में भी जुट गए हैं।

सोहैला मे सरपंच पद के लिए 7 नामांकन भर चुके हैं इनमे पांच प्रत्याशियों मे प्रमुख मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही हैं । सरपंच  उम्मीदवार के लिए सोहैला की मनभर देवी बैरवा, शान्ति देवी चोबदार, अनोख देवी बैरवा, शान्ति देवी बैरवा, माया बैरवा, आदि ने नामांकन दाखिल किए है।

कानून व्यवस्था को लेकर करते रहे दौरे

उपखंड क्षेत्र में नाम निर्देशन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाप्त तैनात रहा। साथ ही उपखंड मजिस्ट्रेट डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, टोडारायसिंह तहसीलदार मनमोहन गुप्ता, मालपुरा तहसीलदार अनिल चौधरी, सीडीपीओ ओमप्रकाश सैनी, पीपलू पुलिस उपअधीक्षक रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार सिंह ने नामांकन प्रक्रियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों का निरीक्षण किया।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.