पंचायत चुनाव में भाजपा कर सकती है बेनीवाल से गठबंधन

liyaquat Ali
1 Min Read

Jaipur News – प्रदेश में अगले माह होने वाले पंचायतीराज चुनाव में भाजपा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बीच गठबंधन हो सकता है।

आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल की पंचायत चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद प्रदेश भाजपा इस बारे में मंथन कर रही है। आरएलपी के साथ चुनाव लडऩे के सवाल पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि फिलहाल गठबंधन की कोई बात नहीं आई है लेकिन जरूरत पडऩे पर जिला ईकाई और स्थानीय नेताओं के फीडबैक के आधार पर निर्णय किया जाएगा।

शेखावटी में खासकर नागौर और जोधपुर संभाग में आरएलपी की अच्छी पकड़ है तथा विधानसभा चुनावों में बेहतर परफॉर्मेंस रही थी, लिहाजा  दोनों पार्टी मिलकर चुनाव लडऩे पर विचार कर सकती है।

इस बारे में सांसद  बेनीवाल भी कह चुके है कि उनका गठबंधन लोकसभा में था और मैं नरेन्द्र मोदी के हर कदम साथ में साथ हूं और गठबंधन के विकल्प खुले है। विधानसभा उप चुनाव में भाजपा और आरएलपी के बीच गठबंधन रहा।

भाजपा ने खींवसर से पार्टी प्रत्याशी उतारनेकी बजाय आरएलपी प्रत्याशी और हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल को समर्थन किया। नारायण खींवसर से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.