
Tonk News। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को शनिवार को सर्किट हाउस टोंक में राजस्थान पंचायत समिति सदस्य संघ के जिलाध्यक्ष श्रीमती हंसा देवी गुर्जर के नेतृत्व में 9 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया,।
जिसमें पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के मानदेय बढ़ाने और प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार देने को लेकर पंचायत राज में संशोधन करके इन मांगों को विधानसभा में पारित कराने को लेकर ज्ञापन दिया गया।
ताकि पंचायत समिति सदस्य को भी मानदेय 10 हजार रुपए मिल सके और प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार का पावर मिलने से वह भी जनता के विकास कार्य करवा सके। क्योंकि सीआर व डीआर, प्रधान व जिला प्रमुख बनाने के बाद उनका औचित्य खत्म हो जाता है और वह केवल कोरम पूरा करने तक ही सीमित रह जाता है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता रामलाल गुर्जर संडीला, प्रधान सुनीता फागना, जिला परिषद सदस्य संपत गुर्जर, हंसराज गुंजल, भरत राज चौधरी, पंचायत समिति सदस्य सायर देवी जाट, अलका गुर्जर, हेमलता गुर्जर, किशन लाल गुर्जर इंदिरा देवी बैरवा आदि पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य मौजूद थे।