पांच दिवसीय एसयूपीडब्ल्यू शिविर का समापन, विभिन्न शिक्षाप्रद प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

liyaquat Ali
5 Min Read
  • समाज व राष्ट्र सेवा के योगदान में छात्र-छात्राओं को जागरूक कर शारीरिक व मानसिक रूप से सक्षम बनाना ही एसयूपीडब्ल्यू जैसे शिविरों की जरूरत :- एईएन नियाजुद्दीन शैख
Tonk /Aligarh News/ Dainik reporter (शिवराज मीना)- अलीगढ़ कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ में 26 नवम्बर से चल रहे पांच दिवसीय सामाजिक उपयोगी एवं उत्पादक कार्य शिविर का शनिवार को समापन हुआ। एसयूूूपीडब्ल्यू शिविर में चार दल मीरा, लक्ष्मी, कल्पना व झांसी दल बनाकर 270 बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

 

एसयूपीडब्ल्यू शिविर प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक मनोज कुमार सोयल ने बताया कि पांच द्विवसीय शिविर का समापन मुख्य अतिथि विधुत विभाग के सहायक अभियंता नियाजुुुद्दीन शैख, अध्यक्षता स्थानीय राबाउमावि की प्रधानाचार्या मनीषा मीणा , विशिष्ट अतिथि सरपंच संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष / न्यू एलबीएस स्कूल खोहल्या के निदेशक मुनीम मीणा, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सह-सचिव / विधालय एसडीएमसी सदस्य सलीम खान, सेवा संस्थान के निदेशक / सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल , कांग्रेस नेता / शाला एसडीएमसी सदस्य लाडले मियां, अलीगढ़ ग्राम पंचायत वार्ड पंच कंचन देवी आदि के आतिथ्य में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधुत विभाग के एईएन नियाजुद्दीन शैख ने शिविर की 270 सम्भागी छात्राओं को संबोधित करते हुए एसयूपीडब्ल्यू शिविर के उद्देश्य पर जोर देते हुये कहा कि विधार्थियों को अपने जीवन में अध्ययन के साथ-साथ समाज एवं राष्ट्र सेवा में भी समर्पण भाव से समाजसेवा में विभिन्न जनजागृति के काम अवश्य करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में सामाजिक सेवा जैसे कल्याणकारी कार्यों के लिए छात्रों को शारीरिक व मानसिक रूप से तैयार करना और उन्हें राष्ट्र की कल्याणकारी सामाजिक योजनाओं के प्रति जागरूक कर जानकारी देना ही समाज व राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास को बढावा देना है।

उन्होंने इस दौरान शिविरार्थी छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए पांच दिवस में उनके द्वारा सेवाभाव से किये गये समाज उपयोगी एवं उत्पादक जैसे कार्यों की सराहना भी की। साथ ही एईएन नियाजुद्दीन शेख नेभामाशाह के रूप में बालिकाओं के हित में बैठने के लिये विधालय को 2 बड़ी फर्श भैंट करने की घोषणा की।  वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राबाउमावि अलीगढ़ की प्रधानाचार्या मनीषा मीणा ने शिविर में भाग लेने वाली 270 छात्राओं को सार्वजनिक हित में समाजसेवा कार्य करने, पर्यावरण व जल संरक्षण , नशामुक्ति,  विचित्र वैशभूषा संस्कृति, सामुदायिक स्वच्छता अपनाने सहित शिविर से जुुडी सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी निभाकर जीवन में सहयोग व सामाजिक जनकल्याणकारी कार्योंं के महत्व के बारे में जानकारी दी।

 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि न्यू एलबीएस स्कूल खोहल्या के निदेशक मुनीम मीणा ने शिविर की संभागी छात्राओं को प्रेरित करते हुए सार्वजनिक हित की समस्याओं पर आमजन के साथ मिलकर समाज सेवा में योगदान करने का संदेश दिया।

 

वहीं कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि मो. सलीम चौधरी , सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल, लाडले मियां, वार्ड पंच कंचन देवी आदि ने भी शिविर की संभागी छात्राओंं को अध्ययन के साथ-साथ समाज व राष्ट्र सेवा में भागीदारी के साथ जनहित व सार्वजनिक हित में योगदान करते हुये समाज सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया।
शिविर की समाज उपयोगी गतिविधियों मेहंदी प्रतियोगिता में छात्रा प्रिया मीणा व उगन्ता भील, रंगोली में मीरा दल व लक्ष्मी दल, मांडना में कल्पना दल व झांसी दल, चम्मच में सोना गुर्जर व कमोदी मीणा, तीन टांग में सायत्री मीणा व तस्वीर मीणा, कुर्सी दौड़ में सोना गुर्जर व रामघणी मीणा, पोस्टर प्रतियोगिता में गुर्जर व वन्दना प्रजापत, एकल गान में पायल ढोली व प्रिया मीणा, विचित्र वैशभूषा प्रतियोगिता में अनुराधा मीणा व सोना गुर्जर सहित कक्षा 10वीं / 12वीं की होनहार बालिकाओं को अथितियों द्वारा शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शिविर के समापन अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक सुबुही फिरदौस, बाबूलाल मीणा, ममता चतुर्वेदी, अनुराधा मीणा, रूचि सोंलकी, रघुराज सिंह, सरोज जैन, हरिकेश मीणा, भरत राज सहित विधालय स्टाफ एवं छात्राऐं मौजूद रहे।
Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.