
Pali News । सदर थाना क्षेत्र की सीमा में आने वाले मंडिया बाईपास से शेखों की ढाणी इलाके के बीच मंगलवार रात एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई है। यह वारदात दो आरोपितों द्वारा की गई। इस वारदात में व्यापारी के पैसों से भरे बैग को छीन कर आरोपित फरार होने लगे, लेकिन व्यापारी ने एक बदमाश को पकड़ लिया। साथी को छुड़ाने के लिए दूसरे बदमाश ने व्यापारी पर जानलेवा हमला भी किया, लेकिन व्यापारी ने आरोपित को नहीं छोड़ा। इस दौरान मंडिया गांव के कुछ युवा मौके पर पहुंचे तो एक बदमाश बैग लेकर भाग गया। दूसरे बदमाश को युवाओं ने पकड़ लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस के अनुसार मंडिया गांव के व्यापारी छगन भाटी पुत्र मोहनलाल भाटी अपना काम निपटाने के बाद रात में सिखों की ढाणी मंडिया बाईपास रोड से घर की ओर गुजर रहे थे। इस दौरान बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और उससे रुपए से भरा बैग छीनकर फरार होने लगे। इस दौरान व्यापारी छगन ने एक आरोपित को पकड़ लिया। इस आरोपित को छुड़ाने के लिए दूसरे ने व्यापारी पर जानलेवा हमला भी किया, लेकिन व्यापारी ने उसे नहीं छोड़ा।
इसके बाद आस-पास के लोगों ने व्यापारी के पास पहुंच आरोपी को पकड़ लिया। आरोपित की पहचान खैरवा निवासी बाबूलाल देवासी के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से उसके दूसरे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने व्यापारी को बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने बताया कि व्यापारी से लूटे गए बैग में 45 हजार रुपये थे, जो व्यापारी की दिनभर के दुकान से हुई आय थी।