
सांचोर/ शहर मे आज एक में दर्दनाक हादसा उस समय घटित हो गया जब सांचौर शहर की SBI बैंक का छज्ज़ा गिरने से, एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है तथा 10 से अधिक लोगो के मलबे में दबे होने की आशंका ।
मिलते ही पुलिस अधिकारी तथा प्रशासन की गाड़ी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है तथा घायलों को वस्तु घर के बाहर निकालना जाकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है इस घटना से वहां कोहराम मच गया है खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी था