पाली कांग्रेस की गुटबाजी से मेरा कोई लेना-देना नहीं – सालेह मोहम्मद

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Pali News । राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों के लिए घोषित नए प्रभारी मंत्री 3 और 4 अक्टूबर को अपने प्रभार जिलों के दौरे पर हैं। शनिवार को नए प्रभारी मंत्री के रूप में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद (Saleh Mohammad) पाली पहुंचे। पहली बार पाली आने पर प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में पाली में चल रहे कोरोना संक्रमण से बचाव कार्य, पाली मेडिकल कॉलेज में सुविधा बढ़ाने, लोगों की समस्या, कांग्रेस में बढ़ रही खेमेबाजी पर विचार व्यक्त किए।


मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि वे पहली बार पाली आए हैं। जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों से मुलाकात कर यहां आ रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। जल्द ही नए चिकित्सा कर्मियों की भर्ती की जाएगी, ताकि पाली की जनता को राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार किसी भी प्रकार से आंकड़े नहीं छिपा रही है। अगर फिर भी आंकड़ों में अंतर आ रहा है तो इस संबंध में वे अधिकारियों से बात करेंगे और जल्द ही आंकड़ों की स्थिति जनता के सामने लाई जाएगी। 


प्रभारी मंत्री ने कहा कि 2 अक्टूबर से जन आंदोलन की शुरुआत हुई है। इसी के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। कई कार्यक्रम होंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम में पहली बार सभी अधिकारी अपनी भूमिका निभाएंगे और अपने कार्यालय को छोड़ लोगों के बीच जाएंगे, ताकि लोगों में जो भी भ्रम फैला हुआ है, उसे रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि पाली जिले में चल रही खेमेबाजी से उन्हें किसी भी प्रकार से मतलब नहीं है। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का फायदा लोगों तक मिल सके और लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, यही उनका मूल मकसद है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम