खेत में रायडा व अजवायन के साथ अफीम के साढ़े छह हजार पौधे ,किसान गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Pali News। रायपुर थाना क्षेत्र के झूठा गांव में एक किसान ने लालच में आकर अपनी 8 बीघा जमीन में रायडे व अजवायन की फसल के बीच अफीम की खेती कर डाली। उसने अपने खेतों में फसल के बीच अफीम के 6585 पौधे का उत्पादन कर दिया। कुछ ही समय में उसने डोडो से दूध निकालने की तैयारी कर दी थी, लेकिन इसकी भनक रायपुर पुलिस को लग गई और पुलिस उस खेत पर पहुंच गई।

खेतों में किसान ने जिस प्रकार से अफीम के पौधों को लगा रखा था, उससे पुलिस भी अचंभित रह गई। पुलिस भी उन पौधों को जल्द नहीं ढूंढ पाई। पुलिस को देर रात तक खेत में अफीम के पौधे मिल पाए। इसके बाद आरोपित आसूराम पुत्र चौथा राम बावरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के झूठा गांव के बगेलाव तालाब के पास आसूराम बावरी का खेत है। वहां पर उसने रायडा व अजवायन की बुवाई कर रखी है। साथ ही चोरी-छिपे उसने इस फसल के बीच अफीम की खेती भी कर दी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों तक खेत की तलाशी ली गई तो उसमें दूरी-दूरी पर अफीम के पौधे मिले, जिनके डोडे पूरी तरह से पक गए थे और अफीम निकालने की तैयारी थी।

पुलिस के अनुसार आरोपित आसूराम बावरी काफी उम्रदराज है। उसने पूछताछ में बताया है कि उसने खेत पर पहली बार ही अफीम की खेती की है, लेकिन पुलिस इस मामले में उसकी सांठगांठ तस्करों से मान रही है और इसी दिशा में पूछताछ कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम