80 फीट का पाइप चलती बस मे घुसा , यात्री की गर्दन कटी,2 मरे 13 घायल

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Pali News। सुमेरपुर उपखंड से होकर गुजरने वाले हाईवे पर हाइड्रो मशीन से पाइप लाइन डालने के दौरान पाइप मारवाड़ से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल्स की बस में घुसने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार शाम को हुआ। हाइड्रो मशीन से हवा में झूलता पाइप ड्राइवर सीट के पीछे वाली सीट की खिडक़ी तोडक़र बस में घुसा और सबसे पीछे वाली सीट की खिडक़ी तोडक़र पार हो गया। इससे बस में बैठी एक महिला की गर्दन धड़ से अलग हो गई। एक युवक का सिर फट गया। दोनों के क्षत-विक्षत शव बस से निकालकर पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए।

 

घटना की सूचना मिलते ही सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार मय पुलिस दल सहित मौके पर पहुंचकर बस में फंसे घायलों को रूट पेट्रोलियम अधिकारी मूलचंद खींची और एलएनटी कर्मचारियों की सहायता से बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक फोरलेन हाईवे के पास अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन डालने का कार्य लंबे समय से चल रहा है। मंगलवार शाम को मारवाड़ जंक्शन से पूना जाने वाली निजी ट्रैवल्स की बस फोरलेन हाईवे पर आ रही थी। अचानक गैस पाइप लाइन डालने के लिए हाइड्रो मशीन से एक बड़ा पाइप बिना इधर-उधर देखे लापरवाही पूर्वक मशीन चलाते हुए चालक रोड पर ले आया। इसी दौरान सामने आ रही निजी ट्रैवल्स के बस की खिडक़ी से यह पाइप बस में घुस गया, जिससें बस में सवार भंवरलाल पुत्र जसाराम प्रजापत निवासी ईसाली और मैना देवी पत्नी दीपाराम देवासी ईसाली की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि, हादसे में चुन्नीलाल (38) पुत्र नेमाराम चौधरी निवासी बाड़सा, नीलम (30) पुत्री चुन्नीलाल चौधरी निवासी बाड़सा, भुण्डाराम (49) पुत्र मिश्रीलाल घांची निवासी शेखावास, कमला (40) पत्नी रताराम मेघवाल निवासी बाबा गांव, सुजाराम (36) पुत्र नारायण लाल देवासी निवासी चिरपटिया, रानी (32) पत्नी सुजाराम देवासी निवासी चिरपटिया, किरण (13) पुत्री सुजाराम, भारती (10), देवी (8) पुत्री सुजाराम निवासी चिरपटिया, अंबालाल पुत्र माधाराम देवासी केसरगढ़ घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम