17 पकिस्तान विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिली , खुशी उनके चेहरे से झलक उठी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Pali News । जिला कलेक्टर अंश दीप ने शुक्रवार सवेरे जिला परिषद सभागार में 17 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए। पाली व बाली क्षेत्र के इन 17 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिलने के बाद खुशी उनके चेहरे से झलक उठी।
 
जिला परिषद सभागार में आयोजित सादे समारोह में जिला कलेक्टर अंश दीप के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी तथा उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल ने पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता मिलने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पाली के शिवाजी नगर की द्रोपदी पुत्री सवाईलाल, बाली तहसील के रडावा गांव के हेमचन्द पुत्र मोहनलाल, पाली के शिवाजी नगर की सीता बाई पुत्री सवाईलाल, बाली के रडावा गांव के अशोक पुत्र मांगीलाल, पाली के लोकेश पुत्र चेतन, बाली की सावित्री पुत्री मोहनलाल, ताराचंद पुत्र मोहनलाल, कंचन पुत्री मोहनलाल, केसर पुत्र अमृतलाल, पाली की किनिया पुत्री चेतन, कृष्णदास पुत्र चेतन, बाली के बारवा की लछमी पुत्री समाजी, मोहनबाई पत्नी आसूसिंह, पाली की निर्मला पुत्री चेतन, सुनिल कुमार पुत्र सवाईलाल तथा बाली के बारवा गांव निवासी हरीलाल पुत्र समाजी एवं गीता पुत्री समाजी को भारतीय नागरिका के प्रमाण पत्र सौंपे गए। भारतीय नागरिका प्रमाण पत्र मिलने के बाद सभी 17 नागरिक खुशी से फुले नहीं समाएं। 
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम