सौप फसल की आड़ मेंं कर रखी अफीम की खेती का खुलासा ,3431 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम के पौधे जप्त, तीन गिरफ्तार

Opium farming done under the guise of soup crop revealed 3431 kg 800 grams of illegal opium plants seized, three arrested

Tonk News।  पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा के निर्देशानुसार पुलिस थाना घाड़ ने सौप फसल की आड़ मेंं कर रखी अफीम की खेती का खुलासा करते हुए अवैध अफीम की खेती करते तीन को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में अफीम के करीब 3431 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम के पौधे जप्त किये।

पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हाल ही में 1 मार्च पुलिस अधीक्षक द्वारा आयोजित अपराध गोष्टी में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश फरमाये गये थे, जिसके निर्देश पर एएसपी मालपुरा राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक देवली सुरेश कुमार के सुपरविजन मेंं प्राप्त सूचना पर पुलिस थाना घाड़ के थानाधिकारी राधाकिशनने एएसआई राजेन्द्रसिंह, हैडकांस्टेबल भैरुलाल,

रामसहाय, कानिस्टेबल सुरेश, नवीन की टीम ने दबिश देकर ग्राम धुवाखुर्द तन में भैरू लाल जाट पुत्र रामनारायण जाट उम्र 45 साल निवासी धुवाखुर्द थाना घाड जिला टोंक, मुकेश पारीक पुत्र सुरजकरण पारीक उम्र 46 साल निवासी कासीर थाना देवली जिला टोंक, सत्यनारायण पुत्र  खाना राम प्रजापत उम्र 38 साल निवासी पनवाड थाना देवली जिला टोंक के

द्वारा करीब 2.5 बीघा के खेत में तारबन्दी जाली लगाकर सौंप फसल की आड़ में करीब 1.5 बीघा खेत में अवैध अफीम डोडा पोस्त की खेती करना पाया गया, जिस पर तीनो आरोपियों के द्वारा बिना परमिट अवैध अफीम डोडा पोस्त की खेती करना पाया जाने पर विधिक प्रावधानो अनुसार अवैध अफीम की फसल को जड़ से उखाडक़र जप्ती की प्रक्रिया की गई।

आरोपियों के कब्जेकाश्त शुदा खेत से लाखो की संख्या में लगे करीब 3431 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम के पौधे जप्त किये गये है। एनडीपीएस मे दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी दुनी के जिम्मे किया गया है। थाना क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरुद्ध सतत निगरानी व कार्यवाही जारी है।