राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष,2020 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरूवार से शुरू होगी। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 30 अगस्त और एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क सहित 9 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा। परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए और
स्वयंपाठी के लिए 650 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देय होगा।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि स्कूलों की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन-पत्र भरे जा सकेंगे। नेशनल काउन्सिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग से आईटीआई, पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण परीक्षार्थी समकक्षता प्राप्त करने और माध्यमिक परीक्षा (व्यावसायिक) के लिए भी उपरोक्त निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व बोर्ड का सम्बद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा।