महाराणा प्रताप जयंती पर प्रतिभावान छात्रों एवं पत्रकारो वरिष्ठ जनों का किया सम्मान ,

श्री राजपूत जागृति सेवा संस्थान व सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य आयोजन

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

उनियारा/चौरु। अशोक कुमार सैनी।श्री राजपूत जागृति सेवा संस्थान उनियारा एवं सर्व समाज के तत्वाधान उनियारा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 वा जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।आयोजित समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया इसके अलावा इसमें उनियारा संभाग के 85% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उनियारा ब्लॉक के सर्व समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठ जनों को भी सम्मानित किया गया ।

इसके साथ ही इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया के ब्लॉक स्तर के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका उनियारा अध्यक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट नरेश कुमार गुर्जर, कार्यक्रम के अध्यक्ष पंडित गिरिराज प्रसाद शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि श्री राजपूत जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिवराज सिंह नरूका रहे ।डॉक्टर हनुमान सिंह खरेड़ा ने महाराणा प्रताप के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान परिवेश में महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से सर्व समाज को शिक्षा लेनी चाहिए ।

इसके अतिरिक्त राधेश्याम मेरुठा, संदीप गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष ,नंदकिशोर साहू आदि कई वक्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप के गुणों का बखान किया गया । वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला नगर पालिका उनियारा अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश गुर्जर ने बताया कि शीघ्र ही उनियारा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सर्किल बनकर तैयार होगा ।

कार्यक्रम में नंदकिशोर साहू समाजसेवक देवकीनंदन तोगडा, महेंद्र प्रताप सिंह ,भंवर सिंह नरूका, अर्जुन सिंह नरूका, भंवर सिंह हाडा ,दिनेश मोरवाल, सच्चिदानंद शर्मा ,उम्मेद सिंह चौहान ,रामचरण सेन, रतन लाल पोरवाल, ओम प्रकाश सैनी, हुकचन्दजैन ,ब्रजराज सिंह नरूका ,हिम्मत सिंह नरूका, महेंद्र सिंह गौड़ ,अभय सिंह शक्तावत ,राहुल शर्मा ,महेश पारीक ,भगवान सिंह नरूका,

देवेंद्र सिंह, बहादुर सिंह गॉड, हनुमान सिंह,देवकीनंदन जांगिड़, भगवान सिंह, ईश्वर सिंह, अमित सिंह, पप्पू लाल ,मनोहर सिंह, कालू लाल उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में मंच संचालन कर रहे एडवोकेट भीम सिंह गौड़ ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/