आर्टिकल 370 पर कांग्रेस के मंत्री,विधायक भी भाजपा के पक्ष में
अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में खेल मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस के वरिष्ठï विधायक भंवर लाल शर्मा और नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने पार्टी लीक से हटकर मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया हैं
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर राजस्थान के कांग्रेस नेता भी समर्थन में आ गए है। अशोक गहलोत मंत्रिमंडल में खेल मंत्री अशोक चांदना, कांग्रेस के वरिष्ठï विधायक भंवर लाल शर्मा और नागौर से पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने पार्टी लीक से हटकर मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया हैं।
खेलमंत्री चांदना ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाना सरकार का पहला फैसला है जिसका मैं स्वागत करता हूं, यह मेरी निजी राय हैं।
इसके साथ ही चांदना ने ट्वीट पर यह भी कहा कि 370 बदलने का क्रियान्वयन तानाशाही से न होकर, शांति और विश्वास के माहौल में होना चाहिए। इसका अच्छे से निस्तारण हो ताकि भविष्य में देश के किसी नागरिक को कोई समस्या न हो।
कांग्रेस विधायक शर्मा ने कहा है कि धारा 370 को हटाना राष्ट्रहित में किया गया फैसला है। इससे कश्मीर में चल रही अनिश्चितता समाप्त होगी। शर्मा ने कहा कि हो सकता है कि यह फैसला भाजपा ने अपने वोट बैंक को देखते हुए किया होगा,लेकिन उसके बावजूद यह फैसला राष्ट्रहित में किया गया फैसला कहलाएगा।
नागौर की पूर्व सांसद मिर्धा ने भी ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्र प्रथम हैं। विरोध के लिए विरोध का कोई अर्थ नहीं हैं। भारत की एकता के लिए उठाए गए साहसिक कदम के लिए सरकार को बधाई।
जम्मू-कश्मीर मामले पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मंगलवार को ट्वीटर पर चुप्पी तोड़ी हैं।
पायलट ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर मसले में सभी दलों और स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी होनी चाहिए थी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जो रिश्ते में साले लगते है, की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार करने का कोई तुक नहीं है, उन लोगों ने संविधान की शपथ ली है और अलगाववादियों की धमकियां झेली हैं। मैं शांति की उम्मीद और प्रार्थना करता हूं।