अधिकारी चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाएं-के.के.शर्मा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News : जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (District Collector KK Sharma) ने कहा कि चारागाह भूमि(Charagarh Bhumi) पर अतिक्रमण(Encroachment) बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पंचायत समिति मालपुरा (Panchayat Samiti Malpura) की ग्राम पंचायत बरोल में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने पटवारी एवं तहसीलदार को ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को हटाने एवं अतिक्रमियों के खिलाफ धारा 91 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (Social Justice and Empowerment Department)की पालनहार योजना (Palanhar Scheme) से ग्राम पंचायत में लाभान्वित लोगों की जानकारी ली। वृद्धावस्था पेंशन कार्ड(Old age pension card) बनावाने के लिए काफी दिनो से ग्राम पंचायत के चक्कर काट रहे वृद्ध रामनिवास को आयु का दस्तावेज देखकर विकास अधिकारी को कार्ड बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme)की तृतीय किश्त नहीं मिलने की पीडा ग्यारसी लाल ने जब जिला कलेक्टर को सुनाई तो तुरन्त ग्राम सचिव को भौतिक सत्यापन कर किश्त जारी करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने बीसीएमएचओ (Bcmho)को मच्छर(Mosquito) जनित बीमारियों पर नियन्त्रण रखने एवं मौसमी बीमारियों पर नजर रखने के लिए कहा। चिकित्सा विभाग की सभी योजनाओें का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले इसकी सुनिश्चितता की जाए। जनस्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के सहायक अभियंता को इलाके में पानी के नमूनों की जांच नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। रसद विभाग के प्रर्वतन निरीक्षक एवं राशन डीलर से पोस मशीन से राशन सामग्री वितरण,उज्जवला योजना,खाद्य सुरक्षा योजना की ग्राम के पंचायत में स्थिति की जानकारी ली। ग्रामीणों ने राशन सामग्री नियत समय पर मिलने की बात कही।

रात्रि चौपाल में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य,सरपंच सुमित्रा जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *