अधिकारी व कर्मचारियों ने दिखाई एकता

Manish Bagdi
1 Min Read

देवली में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

 

 

Deoli News/ Dainik Reporter : एकता दिवस(Unity Day) के मौके पर गुरुवार को स्थानीय पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय (District Level) सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उपखण्ड स्तरीय(Sab Division Level) अधिकारियों व कर्मचारियों ने रन फॉर यूनिटी (Run for Unity) के तहत अपनी एकता दिखाई।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर सुखराम खोखर व अतिथि एसडीओ देवली अशोक कुमार त्यागी, टोडारायसिंह सूरजसिंह नेगी व विकास अधिकारी ताराचंद जाटव थे। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पंचायत समिति तक विद्यार्थियों व अधिकारियों की रन फॉर यूनिटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सभागार में पटेल की जयंती व गांधी की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी हुई।

 

अधिकारियों ने दोनों महापुरुषों के जीवन चरित्र से जुड़े प्रेरणादायी प्रसंग व योगदान के बारें में बताया। साथ ही सभागार में मौजूद विद्यार्थियों, अधिकारियों सहित जनसमुदाय ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। संगोष्ठी में तहसीलदार रमेशचंद जोशी, सीबीइओ मोतीलाल, इओ सुरेश कुमार मीणा, बालिका हायर सैकण्डरी प्रधानाचार्य सुशीला प्रतिहार सहित उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।