न्यायालय की परवाह, ना खाकी का खौफ, दुर्घटना का अंदेशा, लोगों में दहशत

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk / Newai /Dainik reporter (विनोद सांखला) : न्यायालय की रोक के बावजूद दतवास थाना क्षेत्र में अवैध बजरी का खनन कर निगर्मन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। दत्तवास थाना इलाके के गांव बड़ागांव होकर प्रति दिन पांच सौ से अधिक बजरी के ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक अवैध तरीके से बजरी भरकर ले जा रहे हैं। खनन के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को ना तो न्यायालय के आदेशों की परवाह है। ना ही इनमें प्रशासन का खौफ नजर आता है।

रात-दिन सड़कों पर वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं यह नजारा आम आदमी को तो नजर आता है, लेकिन अवैध खनन रोकने व न्यायालय के आदेशों की पालना कराने के लिए जिम्मेदार विभागों को कुछ दिखाई नहीं देता। यह बात अलग है कि जब भी बजरी कारोबारी व पहरेदारों के बीच जुगलबंदी की चर्चा आमजन के बीच शुरू होती है तो यदा कदा कार्रवाई कर पुलिस मुस्तैदी का अहसास जरूर करा देती है, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारी कार्यालय से बाहर नहीं निकलते ।

लोगों में दहशत, लेकिन खामोश –

भीड़ भाड़ वाले रास्ते में तेज रफ्तार में निकलते बजरी के वाहनों से हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती । वहीं तेज रफ्तार में दिनदहाड़े सरपट दौड़ते बजरी के वाहनों से लोगों में दहशत का माहौल है। शाम होते ही सड़क पर बजरी के वाहनों का ही साम्राज्य हो जाता है, यही आलम रहा तो यहां कभी भी जनहानि हो सकती है ।

इस बारे में स्थानीय लोग कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। शिकायतों के प्रति प्रशासन की बेरुखी के चलते अब लोग आगे आने से भी कतराने लगे हैं ।

पुलिस पर उठ रहे सवालिया निशान – 

इन दिनों दतवास थाना क्षेत्र में दिन रात बजरी के वाहन दौड़ने से लेकर , लूट-पाट, मारपीट जैसी घटनाएं सामान्य सी हो गई है पुलिस पर लोगों ने सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं जैसे आए दिन शराब खोरी , सट्टा- तास , जुआ खेलना , गांजा की बिक्री जोरों पर है लेकिन दत्तवास पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है क्षेत्र के लोगों ने पुलिस अधीक्षक महोदय टोंक आदर्श सिंधू द्वारा दतवास थाना के लिए विशेष कार्रवाई हेतु निर्देश दिए जाएं जिससे जनता में भय खत्म हो ।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.