
Tonk / Piplu News (ओपी शर्मा) – उपखंड क्षेत्र के बगड़ी में वीर तेजा नवयुवक मंडल सदस्यों की बैठक तेजाजी मदिर मे आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि बरौनी थाना अधिकारी राजेश गुर्जर अलीगढ़ थाना अधिकारी रामकिशन चौधरी ने शिरकत की अतिथियों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कहीं सभी पंचायत वासियों को संदेश दिया कि वह ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित करें बालिका शिक्षा पर अधिक ध्यान दें बैठक में बाल विवाह मृत्यु भोज दहेज सामाजिक छुआछूत आदि को दूर करने के लिए भी चर्चा की गई ।
इस मौके पर बाबूलाल मीणा युवा नेता राम अवतार व्यास, कन्हैया लाल गुर्जर, हेमराज लागडी, कैलाश फौजी, धनपाल गुर्जर, श्रवण चौधरी ,प्रदीप वर्मा, बसंत जैन, मुकेश गुर्जर, आजाद रंगरेज, साबिर रंगरेज ,राजू जाट, राजू जांगिड़, देवा लाल गुर्जर, विष्णु धाकड़, आसाराम गुर्जर, महेश गुर्जर ,सराफत मनसूरी,आसिफ खांन आदि सदस्य मौजूद रहे।