

Bhartapur News(राजेन्द्र जती) – नए वर्ष 2020 में भरतपुर के पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी (Hyder Ali Zaidi) को मिला पदोन्नति का तोहफा। बनेंगे उपमहानिरीक्षक पुलिस। राजस्थान में भारतीय पुलिस सेवा के 19 अधिकारियों को नवबर्ष में मिला पदोन्नति। 1 जनवरी 2020 से होंगे प्रमोट। 1995 के 5 IPS बनेंगे एडीजी।
बीजू जॉर्ज जोसेफ, प्रशाखा माथुर, सुष्मित बिस्वास, दिनेश एमएन, स्मिता श्रीवास्तव बनेंगे एडीजी।2002 के जोस मोहन बनेंगे IG, 2006 बैच के अंशुमान भौमिया, डोन के जोस, राहुल प्रकाश, हैदर अली जैदी, हेमन्त शर्मा, अनिल कुमार बनेंगे DIG, 2007 बैच के 7 IPS होंगे प्रमोट। कैलाश चंद्र बिश्नोई, ममता राहुल, अमनदीप सिंह कपूर, डॉ रवि,बारहट राहुल, मान मर्दन सत्येंद्र कुमार ब रणधीर सिंह को मिलेगा चयनित वेतनमान।