नव निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मे लगा बिजली पोल ले रहा राष्ट्रीय पक्षी मोर की जान

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Peeplu News(ओपी शर्मा) । उपखंड के सोहैला में आए दिन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो रही है। बुधवार शाम को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मे लगें बिजली पोल मे करट आने से एक मोर की मोत हो गई जिसकी सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने मृत मोर को दफनाने की कार्य वाही की। पूर्व सरपंच रामदास बेरवा ने बताया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय पक्षी मोर मौत के शिकार हो रहे हैं । वहीं विधुत विभाग की लापरवाही को लेकर पक्षी प्रेमियों मे खासी नाराजगी है।

पिछले तीन चार महीने में नव निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मे लगें बिजली पोल मे करट दोडने से 5 से अधिक मोरों की मौत हो चुकी है। दरअसल, पिछले छह माह से इस पोल में मोरों ने अपना आश्रयस्थल बना रखा है, लेकिन बिजली के नंगे तार उनकी जान के दुश्मन बन गये है। अपने आश्रय की तलाश में मोर अक्सर करंट की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं। ग्राम पंचायत के बार बार चेताने के बावजूद बिजली विभाग द्वारा इस पोल को अन्यत्र जगह पर नहीं लगाने से कभी भी बडा हादसा हो सकता है ।

पूर्व में भी सासंद सुखवीर सिंह जोनापुरिया की जनसुनवाई मे पोल को लेकर अन्यत्र जगह पर लगाने की बात विभाग से कि गई थी । लेकिन विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते आये दिन राष्ट्रीय पक्षी मोरों की मौत हो रही हैं । बावजूद डिस्कॉम आश्वासन देता रहा है। पिछले कुछ माह में डिस्कॉम द्वारा सोहैला क्षेत्र में नई लाइनें डालने से मोरों की जान पर बन आई है। यहां बिजली के तार मोरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।

इस काम से आ रही है परेशानी:

सोहैला क्षेत्र में डिस्कॉम ने कई नये ट्रांसफार्मर लगाने के साथ कुछ जगह बिजली की नई लाइन डाली है, लेकिन यह लाइन कई जगह खुली है। जहां करंट का खतरा बना रहता है। डिस्कॉम को इस इलाके में केबल डालकर लोगों को सुविधा दिलाना था, लेकिन ठेकेदार ने इस इलाके में इंसुलेटेड केबल डालने के बदले खुले नंगे तार वाली केबल बिछा दी। जिसके चलते मोरों के साथ दुर्घटना हो रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम