NPS कार्मिक 01 अप्रैल 2022 के पश्चात NPS आहरण की राशि को पुनः 31 दिसंबर 2022 तक एकमुश्त अथवा अधिकतम 4 किस्तों में जमा करानी होगी

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Demo Photo

भीलवाडा / बजट घोषणा वित्तीय वर्ष 2022-23 की अनुपालना में राज्य सरकार द्वारा 01 अप्रैल 2022 से एनपीएस के स्थान पर सभी राज्य कर्मचारियों के लिये ओपीएस लागू की जा चुकी है, किन्तु इसके पश्चात भी एनपीएस योजनान्तर्गत अनेक कार्मिकों द्वारा दिनांक 01 अप्रैल 2022 से 28 अगस्त 2022 तक एनएसडीएल पोर्टल पर ऑटो प्रोसेस के माध्यम से एनपीएस राशि के विरुद्ध आंशिक आहरण प्राप्त कर लिया था।

वित्त विभाग के आदेशानुसार इन कार्मिकों की आहरण की राशि बजट मद 8009-01-101-03 में जमा करवाई जानी है।राज्य बीमा एवं प्रावधायी विभाग की उप निदेशक प्रियंका मेहरानिया ने बताया कि इसके लिए सम्बन्धित कार्मिको को स्वयं की एसएसओ आईडी से लॉगिन करने के पश्चात एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 ओपन करने पर कार्मिक के डैशबोर्ड पर NPS Withdrawal Recovery पर क्लिक करने के पष्चात कार्मिक को एनएसडीएल से आहरित राशि एवं दिनांक स्वतः प्रदर्शित होगी। यह राशि कार्मिक द्वारा GPF 2004 Deduction में एकमुश्त अथवा अधिकतम 4 किस्तों में 31 दिसंबर 2022 तक जमा करवा सकता है।

एसआईपीएफ पोर्टल पर उपर्युक्त अनुसार चालान बनाते समय Remarks कॉलम में कार्मिक द्वारा अपनी एम्लॉई आईडी एवं प्रान नम्बर का उल्लेख आवश्यक रूप से किया जावें। तत्पश्चात कार्मिक एनपीएस आहरण की राशि Transaction Type कॉलम ऑनलाईन/ऑफलाईन विकल्प का चयन कर ई-ग्रास के माध्यम से जमा करवा सकता है।

इस प्रक्रिया में कोई त्रुटिपूर्ण सूचना प्रदर्शित हो रही हो तो राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग में संपर्क कर सकते है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम