निवाई के वार्ड न. 7 व 8 में एक पखवाड़े से पैयजल समस्या, जलदाय विभाग नही दे रहा ध्यान

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk / Newai News (फिरोज़ उस्मानी)। टोंक जिले के निवाई के वार्ड न. 7 व 8 में पिछले एक पखवाड़े से पैयजल किल्लत के चलते लोगों को खासी परैशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर कई बार वार्डवासी स्थानीय जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके है।

बावजूद इसके समस्या का निवारण नही हो रहा है। जानकारी के अनुसार वार्डवासी पूर्व पार्षद मांगीलाल रैगर,अषोक कुमार ,विजय कुमार ,राजू सकवाया बाजार वाले ,आषिष कुमार चंचल,देवालाल बैरवा, मदनलाल बैरवा ,हीरालाल वर्मा,आंनदीलाल,नरसी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि पेयजल लाईन में गंदा पानी आ रहा है।

गंदे पानी की आपूर्ति के चलते दोनो वार्ड वासियों को अपने परिवार की दैनिक जरूरत को पूरा करने के लिए बाजार से पेयजल क्रय कर अपनी आवष्यकताओ की पूर्ति कर रहे हैं। उपभोक्ताओं ने पेयजल में आ रहे गंदे पानी की आपूर्ति को दुरूस्त करने के लिए कई बार अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके लोग पैसा देकर टेंकरों से पानी मंगवाने पर मजबूर है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.