निकाय चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा पंचायती राज चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News / Dainik reporter- भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री व्ही. सतीश (BJP’s national co-organization General Secretary V.P. Satish) की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा सातों मोर्चों (BJP seven fronts) की प्रदेश स्तरीय बैठक (State level meeting) प्रदेश मुख्यालय मंे सम्पन्न हुई। निकाय चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा पंचायती राज चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी सतीश और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की अगुवाई में हुई। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की योजनाएं और केंद्र की योजनाओं से जिस प्रकार से प्रदेश की जनता को वंचित रखा जा रहा है । उन मुद्दों को लेकर के पार्टी के सभी मोर्चे जनता के बीच जाएंगे और यह बताएंगे कि किस प्रकार से जो जन हितेषी योजनाएं थी। उन योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद करने का काम किया है भाजपा पंचायत समिति स्तर तक टॉक आउट कार्यक्रम के माध्यम से गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचेगी और कांग्रेस के वादाखिलाफी की जानकारी जनता को देगी।

बैठक को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री व्ही. सतीश ने कहा कि पार्टी के सम्पूर्ण घटक पूरे जोर-शोर से एकजूट होकर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाए और केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं गरीब लोगों के उत्थान को लेकर जो योजनाऐं चलाई जा रही है, उन्हें आम ग्रामीण मतदाताओं तक पहुँचाये। भाजपा के कार्यकर्ता मोदी सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता को मिशन के रूप में बनाकर प्रत्येक घर में शौचालय, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को मकान, महिलाओं को उज्ज्वला गैस योजना द्वारा धुंए से मुक्ति, प्रत्येक घर को उजाला योजना द्वारा बिजली, युवाओं को स्टार्टअप योजना, मुद्रा योजना से स्वावलंबी बनाने के प्रयासों को आमजन तक पहुँचाये।

बैठक में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार द्वारा किसानों को कर्जा माफी, युवाओं को रोजगार, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, महिलाओं को शिक्षा और सुरक्षा के झूठे वादे कर सत्ता में आई। लेकिन ना तो युवाओं को रोजगार दिया, ना ही बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भŸाा दिया, ना किसानों का कर्जा माफ किया और ना ही इस राज में महिलायें सुरक्षित है। इन मुद्दों को पंचायत चुनाव में आमजन तक लेकर जायेंगे और विभिन्न सम्मेलन द्वारा जनता को कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता से अवगत करवायेंगे।

बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री व्ही. सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अलका सिंह गुर्जर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीना, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ओ.पी. महेन्द्रा, महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष मधु शर्मा, ओ.बी.सी. मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाणा, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमाण्डो सहित मोर्चों के प्रदेश महामंत्री उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.