निःशुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर हुए 32 आपरेशन

liyaquat Ali
2 Min Read
  • अतिरिक्त निदेशक डा. शर्मा ने किया शिविर का निरीक्षण 

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) – आयुर्वेद विभाग एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रामशाला भवन में आयोजित निःशुल्क 10 दिवसीय अन्तरंग आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में 32 आपरेशन किये गये है। 23 दिसंबर से प्रांरभ हुए इस शिविर में अब तक 291 रोगीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 1758 लोगों को आयुर्वेद काढ़ा वितरित किया गया है। आज शिविर का आयर्वुेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डा. द्वारका प्रसाद शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने आॅपरेशन के लिए भर्ती किये गये रोगियों से बातचीत कर शिविर में मुहैया करायी करायी गयी सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली।

भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों सेवार्ता करते हुए अतिरिक्त निदेशक डा. शर्मा ने शाहपुरा शिविर में रोगियों के लिए जुटायी गयी समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि आउटडोर व इनडोर की सुविधा के अलावा आवास व भोजन की व्यवसथा भी बेहतरीन है। उन्होंने भाविप पदाधिकारियों को साधुवाद देते हुए कहा  िकइस प्रकार की व्यवस्थाओं का प्रतिवेदन मय विडियोगाफी के कराके प्रदेश भर में सर्कुलेट किया जायेगा ताकि आगामी शिविरों में रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।

शाहपुरा के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं शिविर प्रभारी डॉ कमलेश पाराशर ने बताया कि शिविर में अर्श, बवासीर, पाईल्स, मस्सा, फिस्टुला, परिकर्तिका, भगन्दर, नासूर एवं गुदे आदि रोगों का बीना चीर फाड़ के सार सूत्र चिकित्सा पद्धती से राजस्थान के विशेषज्ञ चिकित्सक सर्जन डॉ विनित जैन, डॉ सुनील कानोडिया द्वारा 32 रोगियों के आॅपरेशन किये गये है। शिविर में निशुल्क काढ़ा वितरण के अलावा योगाभ्यास भी कराया जा रहा है। आज 112 जनों को योगा कराया गया।

इस मौके पर भाविप के अध्यक्ष हरीचन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पवन बांगड, जयशंकर पाराशर, सचिव राजेन्द्र मूंदड़ा, भैरूलाल जैन, रघुनाथ प्रसाद वैष्णव, बालमुकंद छीपा उपस्थित थे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.