निदेशक शिक्षा स्वामी ने फेक वायरल मेसैज दर्ज कराई एफआईआर

liyaquat Ali
2 Min Read


Bhilwara News/ चेतन ठठेरा । माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आज सवेरे उनके नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो फर्जी मेसैज को लैकर बीछीवाल ( बीकानेर) थाने मे एफआईआर दर्ज करा दी है ।


कोरोना वाइरस को लेकर सरकार के दिशा निर्देश पर प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलो मे आज से ही 30 मार्च तक अवकाश की घोषणा की थी उसी को लेकर किसी ने शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी के नाम से एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमे बताया की जिदंगी से महत्वपूर्ण कूछ भी नही सभी विधार्थिरो, शिक्षको व काँमिको का अवकाश रहेगा और जो नही मानता तो मेरे फोन नबंर पर सूचना दे ।

img 20200314 wa00336291588445428513939

जबकी सरकार के आदेश के तहत केवल विधार्थियो की छुट्टी की गई थी विदित है को इस सबंधं मे मैने निदेशक सौरभ स्वामी से इस मैसेज के सबंधं मे बातचीत की थी तो उन्होंने इस मैसेज को फर्जी बताया था और कहा था वह कानूनी कार्रवाई करेगे ।

img 20200314 wa00348325327912923228195

आज दोपहर मे निदेशक सौरभ स्वामी ने बीछीवाल(बीकानेर) मे आई टी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । बीछीवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया की मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.