नेताओ की प्रतिष्ठा के सरपंच मुकाबले!

liyaquat Ali
6 Min Read

Bhilwara New (भूपेन्द्र औझा)- जिले में प्रथम चरण के ग्राम पंचायत सरपंच-पंच पद चुनाव में रायपुर की 22एवं बिजौलियां पंचायत समिति की22ग्राम पंचायत में से कई पंचायतों में नेताओं की प्रतिष्ठा का बड़ा रोचक चुनाव हो रहा है।


जिले के सैंड स्टोन खनन क्षेत्र की बिजौलियां पंचायत समिति में कांग्रेस और भाजपा के मुखिया के परिजनों की प्रतिष्ठा दाव पर है। प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के बिजौलियां ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल गुर्जर के पुत्र श्रवण गुर्जर मकरेड़ी ग्राम पंचायत में सरपंच पद की मशक्कत कर रहे हैं तो उनके सामने बड़े खनन व्यवसायी हिम्मत गांग के परिवारजन पिंटू गांग खड़े हैं। बड़ा कस्बा बिजौलियां में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा की पत्नी बिंदु शर्मा मैदान में हैं।

वहीं एक नहीं, दो-दो जेठानी-देवरानी मुकाबले में खड़ी हैं। विश्व हिंदू परिषद नेता वकील मोहनलाल की पत्नी सत्यवती जोशी के सामने उनके भाई भाजपा मंडल उपाध्यक्ष श्याम जोशी की पत्नी आशा देवी है।ऐसे दूसरी जेठानी-देवरानी की चुनावी जोडी मे उपसरपंच प्रकाश सोनी की पत्नी शारदा सोनी के सामने भाई विक्रम सोनी की पत्नी नेहा सोनी सरपंच पद के लिए जनसंपर्क कर रही हैं।


बिजौलियां भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश धाकड़ की पत्नी संतरा धाकड़ विक्रमपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद की दावेदार हैं। भाजपा नेता मुकेश धाकड़ खुद यहां सरपंच रह चुके हैं तो उनकी भाभी पंचायत समिति सदस्य हैं।


चांदजी की खेड़ी में पूर्व सरपंच कैलाश सुथार और यूथ कांग्रेस नेता राजेश बैरागी की सरपंच पद पर मशक्कत है। नया नगर खनन पंचायत में पूर्व पंचायत समिति सदस्य रोडू बंजारा के सामने मौजूदा सरपंच प्रवीणा धाकड़ का देवर राजेश धाकड़ सरपंच पद की दौड़ में है।


रायपुर पंचायत समिति में तकरीबन दो दशक से पंचायतीराज के पद पर आसीन शंकरलाल तेली के परिवार की देवरिया पंचायत में प्रतिष्ठा दाव पर है। शंकरलाल तेली जिला परिषद सदस्य दो बार सरपंच रहे तो परिवार की महिलाएं पंचायत समिति सदस्य रही हैं और इस बार महिला सरपंच पद पर दावेदार हैं।

भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी की पत्नी सुनीता सोनी मोखुंदा पंचायत में सरपंच पद की दावेदार हैं। भाजपा नेता मुकेश सोनी पंचायत समिति सदस्य हैं तो पूर्व सरपंच भगवानलाल मेवाड़ा की पारिवारिक महिला सदस्य रेखा मेवाड़ा सरपंच पद के लिए मतदाताओं का समर्थन जुटाने की कवायद कर रही हैं।

नारी ग्राम पंचायत में भाजपा मंडल अध्यक्ष रघुवीरसिंह सरपंच पद के लिए मशक्कत कर रहे हैं। वहीं वर्तमान सरपंच सीता देवी के पति कान्हाराम गुर्जर, पूर्व सरपंच मिट्ठूसिंह चुंडावत मुकाबले को तिकोना बना रहे हैं।

गाडरी समुदाय बाहुल्य खेमाणा ग्राम पंचायत में गाडरी समाज जिलाध्यक्ष नंदराम गायरी के सामने सरपंच माया देवी के पति बद्रीलाल जाट हैं। आशाहोली ग्राम पंचायत में पूर्व व मौजूदा सरपंचों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है। आशाहोली सरपंच पुष्पा देवी जैन के पति हस्तीमल जैन, पूर्व सरपंच अमरसिंह के पुत्र नरेशसिंह, पूर्व सरपंच देवीलाल जाट, पूर्व उप सरपंच रघुनाथसिंह सरपंच पद के लिए बीते कई दिनों से भागदौड़ कर रहे थे।

बोराणा ग्राम पंचायत में एक दशक से पति-पत्नी प्रकाश टांक और उनकी पत्नी सरपंच पद पर एक के बाद एक पदारूढ़ होते रहे। इस बार उन्होंने अपनी पुत्रवधु सुनीता टांक को पूर्व सरपंच पीयूष वैष्णव की पत्नी सुशीला वैष्णव के सामने मुकाबले में उतार दिया है।


भाजपा रायपुर मंडल महामंत्री, रायपुर गुर्जर महासभा अध्यक्ष और पंचायत समिति सदस्य गोरधनलाल गुर्जर ने महिला सरपंच पद की बागड़ ग्राम पंचायत में पत्नी प्यारी देवी को सरपंच दंगल में उतार दिया। पूर्व सरपंच भूरसिंह की पुत्रवधु ओम कुंवर और पूर्व सरपंच कंकूनाथ की पत्नी सुखी देवी मुकाबले को तिकोना बना रहे हैं। बड़े कस्बे रायपुर ग्राम पंचायत की अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) सरपंच पद की दावेदारी में भाजपा के एक नहीं तीन-तीन नेता कूद पड़े हैं। भाजपा पूर्व रायपुर मंडल अध्यक्ष रामेश्वर छीपा, मंडल महामंत्री गणपत टांक और पूर्व भाजपा पंचायत समिति सदस्य भागीरथ गायरी सरपंच पद के लिए मतदाताओं से अपने लिए वोट मांग रहे हैं। वहीं कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं ऐक्सप्ँल़ोजिव व्यवसायी लेहरूलाल कुमावत और उप सरपंच हारून मोहम्मद सरपंच मुकाबले को चतुर्कोणीय बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

प्रथम चरण के मतदान का दिवस सिर पर है और पंचायतीराज के पदों पर आसीन नेताओं तथा दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के प्रतिष्ठा से जुड़े इन मुकाबलों की देहाती हलके में खासी चर्चा है।


भीलवाडा जिले में माण्डल पंचायत समिति की 19ग्राम पंचायत में प्रथम चरण सरपंच-पंच पद चुनाव के लिए उम्मीदवारो ने नामांकन दाखिल कर दिया है और निर्वाचन अधिकारी ने बकायदा उन्हें चुनाव चिन्ह तक प्रदान कर दिये, लेकिन अचानक 8जनवरी को सूप्रीम कोर्ट के राजस्थान सरकार हेतु राहत के अन्तरिम स्टे आदेश प्रदान करने के बावजूद राज्य चुनाव आयोग ने माण्डल पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायत में चल रही चुनाव प्रक्रियाओं पर अगले आदेश तक स्थगित कर दिया।जिससे यहां 18जनवरी को अब मतदान नहीं हो रहा है।

वैसे प्रथम चरण के पंचायती राज चुनाव मे प्रदेश के 31जिलों की 87पंचायत समिति की 2726ग्राम पंचायत में सरपंच-पंच पद मुकाबले हो रहे है।जिन्हें मे 36सरपंच,35पंच निर्विरोध निर्वाचित हो गये है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.