शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने की आवश्यकता -डॉ गर्ग

Sameer Ur Rehman
3 Min Read
भरतपुर, (राजेन्द्र जती) । मोरी चारबाग स्थित अग्रवाल धर्मशाला में राजीव गांधी स्टडी सर्कल के तत्वावधान में जगरौठा मौहल्ला, रसाला मौहल्ला, अम्बेडकर कॉलोनी, मोचीया मौहल्ला, कोली मौहल्ला, बेकरी वाली गली, भौमिया मौहल्ला, चौबुर्जा बाज़ार,  चौबदार गली, चौदह महादेव गली , हजारी टेंट वाली गली, अग्रवाल धर्मशाला के पास, पक्की सराय, मथुरा गेट, नाई मौहल्ला, ओंकारनाथ वकील के पास, खटीक मौहल्ला, जाट बस्ती, जाट बस्ती, दासकूटा मौहल्ला, मथुरा गेट पुलिस चौकी के पास, नवाब गली, चर्च के सामने, मुसलमान मौहल्ला, काकाजी मार्केट के पास, गुलाल कुंड बजरिया , गोलबाग रोड, ठाकुर मौहल्ला, खारी कुआँ, मान सिंह सर्किल के पीछे, धोबी मौहल्ला, हरिजन बस्ती, कन्नी गुर्जर चौराहा, नाहरगंज आदि क्षेत्रों के सात बूथों का जनचर्चा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस नेता डॉ सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों को डॉ गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस समय पूरा शहर आवारा पशुओं का अड्डा बन चुका है जिसके परिणामस्वरूप मासूम जनता को अपनी जान तक गंवानी पड़ी रही है । अभी हाल में एक मासूम बालक की मृत्यु के बावजूद नगर निगम और प्रशासन निहायत ही असंवेदनशील रवैया अपनाये हुए है और इनसे राहत देने में पूरी तरह असफल है । आवश्यकता इस बात की है कि पूरे शहर में अभियान चलाकर आवारा सांडों, सुअरों, कुत्तों, बंदरों आदि से पूर्णतया मुक्त किया जाए । यदि ऐसा नहीं हुआ तो एक बड़ा जनआंदोलन चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अम्बेडकर भवनों को शहर से और दलित कॉलोनियों से दूर बनाया जा रहा है जिससे वे अनुपयोगी सिद्ध होंगे । डॉ गर्ग ने इस बात पर जोर दिया कि जनप्रतिनिधि का व्यावसायिक दृष्टिकोण नहीं होना चाहिये क्योंकि ऐसे व्यक्ति का क्षेत्र का विकास और आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रह जाता ।  कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रमेश पाठक ने कहा कि वे पहली बार डॉ सुभाष गर्ग के रूप में किसी नेता को लोगों के बीच मे जाकर उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं से रूबरू होते देख रहे हैं वरना आम व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर दर दर भटकता रहता है । सेवर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश सिंह और ब्रजेन्द्र चीमा ने भी जनसमस्याओं को रेखांकित किया । उन्होंने व अन्य नागरिकों ने गुलाल कुंड के खुले नाले को ढकने, मच्छरों की समस्या, गली की सड़कों को सही किये जाने, सीवर लाइन की समस्या, पानी की समस्या आदि अनेक जनसमस्याओं को उठाया।
इस अवसर पर पार्षद अमर सिंह, पूर्व पार्षद प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद पप्पूजी, पूर्व पार्षद मोती सिंह प्रजापति, सरदार जोगेंद्र सिंह , पवन खंडेलवाल, प्रजापति समाज अध्यक्ष सोहनलाल , साबिर खान, देवी सिंह तोमर, मंगल टेलर, अम्बर टेलर, रघुवीर सिंह देशवत, सतीश प्रजापति, छुट्टन सिंह, रमेश वर्मा, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राजकमल धोबी ने किया ।
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *