नए वर्ष में दिव्यांगों के लिए खुशी लेकर आई भारत विकास परिषद

liyaquat Ali
2 Min Read
  • त्रिदिवसीय विशाल कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी ) – भीलवाड़ा में भारत विकास परिषद की विवेकानंद एवं बेगूं शाखा के संयुक्त तत्वावधान में  निःशुल्क दिव्यांग सहायता एवं कृत्रिम अंग प्रत्यारापेण शिविर बेगूं में स्थित श्री सांवलिया नीलकंठ वाटिका, पुराना टॉकीज में शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ करते हुए बेगूं उपखण्ड अधिकारी रमेश सीखी पुनाडिया ने कहा कि भारत विकास परिषद नए वर्ष में दिव्यांगों के लिए खुशी लेकर आई। दिवयांगता अभिशाप नहीं है।परिषद के प्रयासों से लगे शिविर से दिव्यांगजन चल फिर सकेंगे, अपना काम खुद कर सकेंगे।

दिव्यांग भाई बहन लाभ  सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।  फार्म भरकर प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करे। विवेकानंद शाखा अध्यक्ष बलवंत राय लढ़ा एवं सचिव राजकुमार मेलाना ने बताया कि शिविर में भारत विकास परिषद सेवा प्रन्यास दिल्ली के डॉ. विकासक कुमार व टीम द्वारा 56 जनों का पंजीयन किया गया। इनमें से 42 का चयन किया गया। इन दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पैर बनाकर लगाए जाएंगे। बैसाखिया, केलीपर्स व वॉकर का भी निरूशुल्क वितरण किया जा रहा है।

उदघाटन में आरएस राठौड़, विकास कुमार, अमित कुमार, जयवर्धन आदि ने भी विचार रखे।  बेगूं शाखा अध्यक्ष पदम कुमार जैन, सचिव गोपाल धाकड़, कोषाध्यक्ष दर्पण शर्मा, संयोजक नवनीत पगारिया ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर का समापन 3 जनवरी को होगा

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.